युवक की मौत के बाद रूड़की में जमकर बवाल, आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल, धारा 144 लागू
देहरादून। उत्तराखंड के रुड़की के बेलरा गांव में सोमवार शाम एक व्यक्ति की कथित हत्या को लेकर हुई झड़प में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दी। साथ ही स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पूरे गांव में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया।
कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर पुलिस टीमों पर पथराव किया, जिसमें लगभग आधा दर्जन कर्मी घायल हो गए। कथित तौर पर कुछ वाहनों में भी आग लगा दी गई, जिससे पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
पुलिस ने कहा, “अब तक 24 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।” अधिकारियों के मुताबिक मामला बेलड़ा गांव में एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा है। ग्रामीण मामले में की गई जांच से संतुष्ट नहीं थे और आरोप लगाया कि व्यक्ति की हत्या की गई है लेकिन जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है।