गुजरात के मशहूर डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत, कर चुके थे 16 हजार लोगों की हार्ट सर्जरी
नई दिल्ली। करीब 16 हजार लोगों की हार्ट सर्जरी करने वाले गुजरात के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट गौरव गांधी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह 41 साल के थे। बताया जा रहा है कि उन्हें सोते वक्त हार्ट अटैक आया। परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर गांधी रोजाना की तरह सोमवार रात मरीजों को देखने के बाद घर लौटे। डिनर के बाद वो सोने चले गए. परिवार के लोग जब सुबह उन्हें नींद से जगाने पहुंचे तो उन्हें गंभीर हालत में पाया। तुरंत उन्हें जीजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉकटरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह जामनगर स्थित बाड़ौदा हार्ट इंस्टीट्यूट में चीफ कार्डियोलॉजिस्ट थे।
डॉक्टर गांधी के परिवार वाले ने बताया कि उन्हें जीजी अस्पताल भर्ती कराया गया था। उन्हें एमरजेंसी वार्ड में रखा गया। अस्पताल पहुंचने के 45 मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई। डॉक्टर गांधी के परिवार में उनकी पत्नी देवांशी हैं, जो पेशे से डेंटिस्ट हैं।