अन्तर्राष्ट्रीय

लीज न चुकाने पर मलेशिया ने जब्त किया पाकिस्तानी विमान, दुनियाभर में हुई बेइज्जती

कराची। अब मलेशिया ने पाकिस्तान की ऐसी बेइज्जती की जिसे वो शायद ही कभी भुला पाए। मलेशिया ने लीज की रकम नहीं चुकाने पर पाकिस्तान के एक विमान को जब्त कर लिया है। पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज के मुताबिक, मलेशिया के कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लीज विवाद को लेकर विमान को जब्त कर लिया गया है।

बीओइंग 777 को मलेशिया से लीज पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) द्वारा अधिग्रहित किया गया था। बीएमएच पंजीकरण संख्या वाले विमान को दूसरी बार कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर 40 लाख डॉलर के बकाये के भुगतान को लेकर रोका गया। बकाया भुगतान के बाद स्थानीय अदालत से आदेश मिलने के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई की गई।

यह पहली बार नहीं है कि बकाया मुद्दे को लेकर मलेशिया में पीआईए के विमान को जब्त किया गया है, बल्कि इसी मुद्दे पर 2021 में कुआलालंपुर हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा उसी विमान को जब्त किया गया था। बाद में बकाये के भुगतान के राजनयिक आश्वासन पर विमान को छोड़ा गया था। जब्त पीआईए विमान को 27 जनवरी को 173 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साथ पाकिस्तान वापस लाया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close