Main Slideप्रदेश

बठिंडा में चार जवानों का हत्यारा गिरफ्तार, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

नई दिल्ली। पंजाब में बठिंडा सैन्य अड्डे पर हुई गोलीबारी मामले में एक जवान को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस के मुताबिक जिसे गिरफ्तार किया है, उसे आर्मी का गनर बताया जा रहा है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. सैन्य अड्डे पर फायरिंग आपसी झगड़े में हुई. पिछले दिनों बठिंडा में सैन्य स्टेशन पर हुई गोलीबारी में चार सैनिकों की मौत हो गई थी.

इस मामले में पुलिस ने बताया था कि बठिंडा छावनी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा-302 (हत्या) और सशस्त्र अधिनियम के तहत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. जानकारी के मुताबिक सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी. ऐसा संदेह था कि इस घटना में गुम हुई एक इंसास राइफल और उसकी 28 गोलियों का इस्तेमाल किया गया होगा.

पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक एक जवान ने बताया कि उसने दो अज्ञात लोगों को सफेद कुर्ता-पायजामा में देखा था. जिनके सिर और चेहरे ढके हुए थे और वे गोलीबारी के बाद बैरक से बाहर निकल रहे थे. जवान ने बताया कि एक व्यक्ति के हाथ में इंसास राइफल थी जबकि दूसरे के हाथ में कुल्हाड़ी थी.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close