उत्तराखंड
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े खच्चरों के लिए पहली बार गौरीकुंड में बनाये गए शेड: सौरभ बहुगुणा
देहरादून। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े खच्चरों के लिए पहली बार गौरीकुंड में शेड बनाए गए। जहां पर दो हजार घोड़े खच्चरों की व्यवस्था की गई है। अब तक यात्रा के लिए 3800 घोड़े खच्चरों का पंजीकरण किया गया। बीमार पशुओं का पंजीकरण नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 10 पशु चिकित्साधिकारियों को तैनात किया गया। इसके लिए 18 स्थानों पर पानी की व्यवस्था की गई। यात्रा मार्ग पर पशु क्रूरता करने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी जाएगी।