Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड: बाघ बाहुल्य इलाके में मिला स्वीडिश नागरिक, टूरिस्ट वीजा पर आया है घूमने   

रामनगर। उत्तराखंड राज्य के रामनगर वन प्रभाग के कोसी नदी के प्रतिबंधित वन क्षेत्र में स्वीडन का एक नागरिक अवैध रूप से रहते हुए पकड़ा गया। बाघ बाहुल्य जंगल में पांच दिन से रुका यह स्वीडिश नागरिक टूरिस्ट वीजा पर उत्तराखंड घूमने आया है। अब पुलिस ने उसे एक होटल में ठहरा दिया है।

कोसी रेंज में सोमवार को वन कर्मियों ने गश्त के दौरान वन क्षेत्र के टापू में एक व्यक्ति को बैठे देखा। वन कर्मी मौके पर पहुंचे तो विदेशी व्यक्ति को देखकर दंग रह गए। उसके पास कुछ सामान भी था। उसने खुद को पर्यटक बताया। इसके बाद रेंजर शेखर तिवारी ने पुलिस को सूचना दी।

वैध पाया गया पासपोर्ट व वीजा

सूचना मिलने पर कोतवाली से पुलिस व एलआइयू टीम भी पहुंच गई। सामान चेक किया तो उसमें पासपोर्ट व वीजा दिखा, जो वैध पाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम स्वीडन निवासी वाल्टर जेकब (22) बताया।

वह पांच दिन से रामनगर में ही वन क्षेत्र के करीब रह रहा है। जब उससे होटल के बजाए वन क्षेत्र में रहने का कारण पूछा तो उसने कहा कि वह प्रकृति के नजदीक रहना चाहता था। इसलिए होटल नहीं लिया। वह रात में भी इसी जगह पर रह रहा था।

उसने बताया कि वह एक साल के टूरिस्ट वीजा पर नौ फरवरी को भारत आया था। तब से वह ऋषिकेश, रूद्रपुर, नैनीताल घूमते हुए अब रामनगर पहुंचा है। अब वह हरिद्वार जाएगा। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि स्वीडिश नागरिक को रामनगर में ही एक होटल में कमरा दिलवा दिया है। वह मंगलवार को हरिद्वार चला जाएगा।

बहुत खुश दिखा जेकब

जेकब वन क्षेत्र के जिस टापू वाले क्षेत्र में रह रहा था, वह बाघों का इलाका है, लेकिन उसे बाघ का कोई खौफ नहीं दिखा बल्कि वह बहुत खुश दिखा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close