राहुल गांधी विदेशों में अवांछित बिजनेसमेन से मिलते हैं- गुलाम नबी का दावा, भाजपा हमलावर
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि राहुल गांधी विदेशों में अवांछित बिजनेसमेन से मिलते हैं। हालांकि उन्होंने इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन आजाद के दावे पर भाजपा ने राहुल गांधी को घेर लिया है। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह विदेश में किस अवांछित बिजनेसमेन से मिलते हैं?
क्या है पूरा मामला
दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में एक ट्वीट में दावा किया कि पांच पूर्व कांग्रेस नेता अदाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा के औजार बन गए हैं। इन पूर्व कांग्रेस नेताओं में उन्होंने गुलाम नबी आजाद का नाम भी लिया।
इस पर एक इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद से राहुल गांधी के दावे पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो गुलाम नबी ने कहा कि ‘मेरे मन में गांधी परिवार के लिए बहुत इज्जत है इसलिए मैं उनके परिवार के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहता। वरना मैं ऐसे उदाहरण दे सकता हूं जहां वह विदेश जाकर अवांछित उद्योगपतियों से मिलते हैं।’
असम के मुख्यमंत्री ने दी मानहानि की धमकी
राहुल गांधी ने जिन पूर्व कांग्रेस नेताओं पर अदाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया था, उनमें गुलाम नबी आजाद के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रेड्डी, हिमंता बिस्वा सरमा और अनिल एंटनी का नाम है। इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी है।
बता दें कि अदाणी मामले पर राहुल गांधी भाजपा सरकार पर खासे हमलावर हैं। राहुल ने लोकसभा में भी यह मामला उठाया था। विदेश दौरे पर भी उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था। अब मानहानि के एक मामले में संसद सदस्यता जाने के बावजूद राहुल गांधी सरकार को घेरने में जुटे हैं।