Main Slideउत्तराखंड

आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी पूर्वी लद्दाख में शहीद, पार्थिव शरीर घर पहुंचा

नई दिल्ली। आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट टीकम सिंह नेगी एलआरपी के दौरान पूर्वी लददाख के नार्दन सब सेक्टर के जनरल एरिया चेनचेंगमो में शहीद हो गए।। शहीद का पार्थिव शरीर हरबर्टपुर पहुंच चुका है। कुछ ही देर में पार्थिव शरीर को शहीद के घर सेलाकुई ले जाया जाएगा।

प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे हैं। राजावाला निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार राजेंद्र सिंह नेगी के बेटे टीकम सिंह नेगी आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट थे।

बताया जा रहा है कि टीकम की यूनिट दस दिनों के लिए किसी स्पेशल मिशन पर लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात थी। इसी दौरान सोमवार को उनकी शहादत की खबर आई। उप जिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि अभी शहादत के कारणों की जानकारी नहीं मिली है।

शहीद टीकम सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को दिन में 12 बजे आएगा। वह वर्ष 2011 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। उनका विवाह वर्ष 2018 में टिहरी के चंबा स्थित ग्राम बादशाहीठौर में हुआ था। वह अपने पीछे पिता, पत्नी और तीन साल के बेटे को छोड़ गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close