उत्तराखंड में यू ट्यूबर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, चैनल न चलने से डिप्रेशन में थीं
देहरादून। देहरादून में यू ट्यूबर लता अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर की। बताया जा रहा है कि वह अपने चैनल के न चलने से परेशान थीं। साथ ही उनके फॉलोवर्स भी कम हो रहे थे। इसी के चलते उन्होंने फांसी लगा ली। आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर लता अधिकारी देहरादून के पटेल नगर के चंद्रबनी इलाके में रहती थी और लता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला।
यूट्यूबर लता अधिकारी को लेकर पुलिस गहराई से मामले की जांच कर रही है.। पुलिस प्रथम दृष्टया केस को आत्महत्या मानकर ही चल रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लता अधिकारी की 22 साल की उम्र थी और लता ने बीकॉम में ग्रेजुएशन कर रखी थी। लता अधिकारी ने यूट्यूब पर एक चैनल बना रखा था, जिस पर लता अधिकारी वीडियो बनाकर डालती थी।
दरअसल, शनिवार सुबह को जब लता अधिकारी कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों को शक हुआ। परिजन उसे उठाने के लिए गए तो कमरे से कोई आवाज नहीं आई। कमरे का दरवाजा खटखटाने के बाद भी लता ने कोई जवाब नहीं दिया। परिजनों ने इसके बाद खिड़की खोलकर अंदर देखा तो लता का शव फांसी पर लटका हुआ था। यह देखकर परिजनों ने शोर मचा दिया और शव को नीचे उतारा। मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की जांच में जुट गई है. कहा जा रहा है कि लता अपने यूट्यूब चैनल को लेकर परेशान थी कि उसका यूटयूब चैनल नहीं चल रहा था।