Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड: खाई में गिरी रोडवेज बस, दो महिलाओं की मौत; कई घायल

मसूरी। उत्तराखंड राज्य के मसूरी देहरादून हाईवे पर आज रविवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है, वहीं कुछ का मसूरी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

मदद के लिए खाई में उतरे स्‍थानीय लोग

हादसा रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद हुआ। बस खाई में गिरने की आवाज सुनते ही स्‍थानीय लोग मदद के लिए खाई में उतरे, लेकिन राहत-बचाव कार्य में उन्‍हें कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी।

बस में लगभग 40 लोग थे सवार

हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ। बताया गया कि उत्‍तराखंड रोडवेज की बस में लगभग 40 लोग सवार थे। बस मेसानिक लॉज बस स्टैंड से देहरादून के लिए चली थी।

हादसे के कारणों का पता लगा रही पुलिस

आइटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को निकाला। एसडीएम नंदन कुमार, आइटीबीपी डायरेक्‍टर पीएस डंगवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार

बताया कि बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी कि तभी रास्‍ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की जगह दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। देहरादून मसूरी हाईवे पर भारी जाम की स्थिति बनी रही।

इमरजेंसी सेवा भी मौके पर मौजूद

घायलों की मदद के लिए के लिए 108 इमरजेंसी सेवा भी मौके पर मौजूद रही। वहीं हादसे की खबर से मसूरी से लेकर देहरादून तक हड़कंप मच गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close