स्वास्थ्य

बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटों में 2,994 नए केस  

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। कल शनिवार को कोरोना के 2,994 नए मामले सामने आए। वहीं, शुक्रवार को भारत में कोरोना के 3,095 मामले सामने आए थे। सक्रिय मामले अब 16,354 हैं।

ताजा संक्रमण के मामलों के साथ भारत में COVID-19 के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,18,781) हो गए हैं। अपडेट किए गए आंकड़ों के साथ 9 मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई है।

दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब से दो-दो, गुजरात से 1 और केरल में 2 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है। 16,354 पर, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, COVID-19 रिकवरी दर 98.77 प्रतिशत है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.09 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close