Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान: पूर्व PM इमरान खान के घर में घुसी पुलिस, चलाया गया बुल्डोजर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर स्थित जमान पार्क घर में पुलिस दरवाजा तोड़ कर घुस गई है। पुलिस इमरान खान के घर में ऐसे समय में घुसी है जब वह अदालत में पेश होने के लिए शनिवार सुबह इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए हैं।

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (PTI) के 20 से ज्यादा सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि इमरान के घर की ओर से एक फायरिंग की गई, लेकिन कोई भी घायल नहीं हुआ है। इमरान के घर के पास ही पुलिस ने एक अस्थाई कैंप बना रखा है। यहीं से पुलिस बड़ी संख्या में घर में घुसी है।

इमरान खान के घर में एक कैंप मिला है, जिसमें उनका सामान मिला है। यह भी कहा जा रहा था कि गोलियों के खोखे भी मिले हैं। इमरान खान इस्लामाबाद के रास्ते में हैं और टोल प्लाजा पर पहुंच गए हैं। ट्वीट कर लोगों से जुटने की बात कही जा रही है। इमरान खान ने कहा है कि सरकार उन्हें जेल में डालना चाहती है।

इमरान खान के घर में पुलिस घुसी है और कार्यकर्ताओं को पीट रही है। उनके घर के आसपास कई निर्माण पर बुल्डोजर चलाया गया है। PTI ने पुलिस के घर में घुसने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये अब चेयरमैन के घर में घुसना चाहते हैं। वह भी तब जब सिर्फ बुशरा बीबी घर में मौजूद हैं। हमें ऐसी स्थिति मार्शल लॉ के दौरान भी नहीं देखी थी।’

पुलिस ने एक बयान में कहा है कि इमरान के घर की ओर से फायरिंग हो रही है। इस पर सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि स्क्रिप्ट शुरू हो गई है। अब इमरान के घर में हथियार रख कर पीटीआई को आतंकी बताया जाएगा।

इमरान खान ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस बीच पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी।’

यहां वह जनरल असीम मुनीर की नियुक्ति की बात कर रहे हैं। PTI ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा ‘जमान पार्क से सबसे खराब हिंसा के दृश्य।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान के घर से तालिबानी लड़ाके पकड़े गए हैं, जो उनकी सुरक्षा में तैनात थे।

इमरान खआन एक बड़ा काफिला लेकर अपने लाहौर के घर से इस्लामाबाद की ओर निकले। इस दौरान जगह-जगह पर उनके समर्थकों ने गाड़ी पर फूल बरसाए। इमरान खान के काफिले में शामिल एक गाड़ी हादसे का शिकार होकर पलट गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close