उत्तराखंड : पीसीएस परीक्षा के लिए आने वाले अभ्यार्थियों का बसों में सफर फ्री, धामी सरकार का फैसला
देहरादून। उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा को लेकर पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। धामी सरकार ने पीसीएस परीक्षा के लिए आने वाले अभ्यार्थियों के आने-जाने या परिवहन व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए हैं। इसके तहत इस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए उत्तराखंड परिवहन की बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तराखंड में जो पीसीएस की परीक्षाएं शुरू हो रही है उन्हें लेकर सरकार ने ये फैसला लिया है कि उत्तराखंड परिवहन की बसों में ऐसे अभ्यार्थियों को कोई किराया नहीं लिया जाएगा जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। यानी इन परीक्षार्थियों के लिए सरकारी बसों में निशुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई है। ये अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए निशुल्क उत्तराखंड परिवहन की बसों में सफर कर पाएंगे।
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से उत्तराखंड पीसीएस मेन्स की परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। इससे पहले ये परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित होने वाली थी। पीसीएस मेंस परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाएगी, इसके अलावा यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया जाएगा, ताकि किसी तरह की गड़बड़ न हो सके। नकल को रोकने के लिए नकल विरोधी कानून भी बनाया गया है जिसके तहत नकल करते हुए पकड़े जाने वाले छात्रों को तीन साल की सजा और 5 लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।