व्यापार

फेसबुक भी ब्लू टिक के लिए वसूलेगा पैसा, जान लीजिए कीमत

नई दिल्ली। अब आप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी पैसे देकर ब्लू टिक खरीद सकते हैं। मेटा ने वेब के लिए इसकी कीमत 11.99 डॉलर और आईओएस के लिए 14.99 डॉलर तय की है।

इस हफ्ते यह सर्विस पहली बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की जाएगी। अन्य देशों में जल्द ही यह सर्विस शुरू कर दी जाएगी। कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस बात की घोषणा की है।

जुकरबर्ग ने कहा कि इस हफ्ते से हम मेटा वेरिफाइड शुरू करने जा रहे हैं। ये एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जिसके जरिए आप अपना अकाउंट वेरिफाइड करवा पाएंगे। यूजर्स अपने सरकारी आईडी के जरिए अकाउंट वेरिफाई करा सकेंगे।

क्रिएटर्स, सार्वजनिक शख्सियतों, मशहूर हस्तियों, कंपनियों और ब्रांड्स के पेज को फेसबुक की तरफ से वेरिफिकेशन के बाद ब्लू बैज दिया जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close