कर्तव्य पथ: गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखण्ड की झांकी “मानसखण्ड” का किया गया प्रदर्शन
नई दिल्ली : 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में उत्तराखण्ड राज्य की ओर से “मानसखण्ड” झांकी का प्रदर्शन किया गया था। कर्तव्य पथ पर जब उत्तराखण्ड राज्य की झांकी निकली तो तालियों की गड़गडाहट से लोगों द्वारा स्वागत किया गया। उत्तराखण्ड सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक/झांकी के टीम लीडर श्री के0एस0चैहान के नेतृत्व में 18 कलाकारों के दल ने भी झांकी में अपना प्रदर्शन किया गया है।
उत्तराखण्ड राज्य की झांकी के अग्र तथा मध्य भाग में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरन, बारहसिंघा, घुरल, मोर तथा उत्तराखण्ड में पाये जाने वाली विभिन्न पक्षियों व झांकी के पृष्ठ भाग में प्रसिद्ध जागेश्वर मन्दिर समूह तथा देवदार के वृक्षों को दिखाया गया था । साथ ही उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कला ‘ऐपण’ का भी झांकी में समावेश किया गया था। झांकी के साथ उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए छोलिया नृत्य का दल एवं योग को सम्मिलित किया गया था। झांकी का थीम सांग उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित है।