गुजरात: भूपेंद्र पटेल का शपथ समारोह आज, पीएम मोदी होंगे शामिल
अहमदाबाद। गुजरात भाजपा विधायक दल के नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। पटेल 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गांधीनगर सचिवालय के हेलीपैड ग्राउंड में दोपहर 2 बजे होगा। भूपेंद्र पटेल के साथ करीब दो दर्जन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
कौन-कौन होगा शामिल?
पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला जैसे दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बीजेपी शासित राज्यों के 12 से ज्यादा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा 5 राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री, 7 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री भी पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इसके साथ ही आज के शपथ ग्रहण समारोह में त्रिवेंद्र सिंह रावत, बाबूलाल मरांडी, केशव प्रसाद मौर्या, जेनसुदेव मेर, प्रमोद सावंत, प्रेम सिंह तोमर, सर्वानंद सोनोवाल शामिल होने वाले हैं। बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी न्योता दिया गया है। साफ संदेश देने का प्रयास है कि बीजेपी को जितना बड़ा जनादेश मिला है, वो उतना ही भव्य अपना शपथ ग्रहण समारोह भी होगा।
इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में युवा और वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं। पिछली सरकार में मंत्री रहे कुछ नेताओं को भी फिर से जगह दी जा सकती है। जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है उनमें शिक्षा मंत्री जीतूभाई वाघाणी, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, पर्यटन मंत्री पूर्णेश मोदी, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई,
वन मंत्री किरीट सिंह राणा, आदिवासी विकास मंत्री नरेश पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, कुटीर उद्योग एवं सहकार राज्य मंत्री जगदीश पंचाल, राज्य मंत्री जीतू भाई चौधरी, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मनीषा वकील तथा आदिवासी विकास राज्य मंत्री निमिषा सुथार का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें-
Bharat Jodo Yatra:भराड़ीसैंण से भिकियासैंण तक हरदा निकालेंगे पदयात्रा, जनता से की जुड़ने की अपील
इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमन भाई वोरा, गणपत सिंह वसावा, शंकरभाई चौधरी, भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित ठक्कर, मोरबी विधायक कांतिलाल अमृतिया, जयेश रदाडिया को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है।