Main Slideराष्ट्रीय

क्या आप जाने हैं ? देश में इस मंदिर के पास है 15,938 करोड़ रुपए कैश, 10.3 टन से अधिक सोना

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर स्थित है। इस मंदिर की कुल संपत्ति 2.3 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि उसके पास राष्ट्रीयकृत बैंकों में मौजूदा सर्राफा दरों पर 5,300 करोड़ रुपये से अधिक का 10.3 टन सोना जमा है। इसमें 2.5 टन सोने के आभूषण हैं, जिनमें से ज्यादातर प्राचीन वस्तुएं हैं।

मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि उसके पास राष्ट्रीयकृत बैंकों में ₹5,300 करोड़ से अधिक का 10.3 टन सोना जमा है। इसमें ₹15,938 करोड़ का नकद जमा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीटीडी ने अपनी कुल संपत्ति ₹ 2.26 लाख करोड़ आंकी है।

ये भी पढ़े- उप्र: बलियावासियों को करोड़ो की सौगात, सीएम योगी ने 46 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मंदिर के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की कुल संपत्ति 2.26 लाख करोड़ रुपये हो गई है। रेड्डी ने प्रकाशन को बताया, “2019 में विभिन्न बैंकों में सावधि जमा के रूप में टीटीडी का निवेश 13,025 करोड़ था, जो अब बढ़कर 15,938 करोड़ हो गया है। पिछले तीन वर्षों में निवेश में 2,900 करोड़ की वृद्धि हुई है।

ट्रस्ट द्वारा साझा किए गए बैंक-वार निवेश के अनुसार, TTD के पास 2019 में 7339.74 टन सोना जमा है और पिछले तीन वर्षों में 2.9 टन जोड़ा गया है। यह भी बताया कि मंदिर की संपत्ति में पूरे भारत में 7,123 एकड़ में फैली 960 संपत्तियां शामिल हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close