खनन माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़; महिला की मौत दो पुलिस कर्मी घायल
उधमसिंगनगर। कुंडा थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस और स्थानिए लोगो के बीच हुई फायरिंग में बीजीपी ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गयी,यूपी पुलिस 50 हज़ार के इनामी बदमाश को पकड़ने आयी थी। दबिश के दौरान बदमाश को बचाने आये लोगो और पुलिस के बीच हाथापाई के बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। अपराधियों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में एक महिला की गोली लगाने से मौत हो गई। घटना में यूपी पुलिस के 2 जवान घायल बताए जा रहे है जिसमे से एक कि हालात नाज़ुक बानी हुई है।
ये भी पढ़े-मुख्तार गैंग पर फिर कार्रवाई, करीबी गणेश दत्त मिश्र की करोड़ो की संपत्ति कुर्क
बता दें मुरादाबाद में खनन माफिया का पीछा कर रही पुलिस टीम पर हमला किया गया। दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए। मुरादाबाद पुलिस 50 हज़ार के इनामी खनन माफिया जफर का पीछा कर रही थी। पीछा करते करते खनन माफिया जफर उत्तराखंड बॉर्डर क्रॉस करके जसपुर में दाखिल हो गया। जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई।