एक साथ मनाई जाएगी छोटी और बड़ी दीपावली, जानें कारण और शुभ मुहूर्त
नई दिल्ली। दीपोत्सव का पर्व दीपावली पूरे पांच दिनों तक चलता है। इस साल दीपावली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस बार विशेष संयोग के कारण नरक चतुर्दशी यानी छोटी और बड़ी दीपावली एक साथ मनाई जाएगी। दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है, उसके बाद छोटी दीपावली और फिर अगले दिन बड़ी दीपावली मनाई जाती है। इस बार तीनों ही त्योहारों की तारीखों को लेकर संशय बना हुआ है।
तिथि के अनुसार सभी पर्व
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 02 मिनट से हो रही है। वहीं इस तिथि का समापन 23 अक्टूबर शाम 6 बजकर 03 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा।
इसके बाद 23 अक्टूबर को ही शाम 6 बजकर 04 मिनट से ही चतुर्दशी तिथि की शुरुआत हो जा रही है, जिसका अगले दिन 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 28 मिनट पर समापन होगा। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर 24 अक्टूबर को छोटी दीपावली यानी नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा।
ये भी पढ़े- LG vs CM: आप मर्यादा लांघ रहे हैं, केजरीवाल बोले- एक और लव लेटर आया
फिर 24 अक्टूबर को ही शाम 05 बजकर 28 मिनट से अमावस्या तिथि लग जा रही है, जो 25 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। लेकिन 25 अक्टूबर को शाम में यानी प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या समाप्त हो जा रही है। ऐसे में दिवाली का पर्व इस दिन नहीं मनाया जाएगा, बल्कि 24 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा।
जाने मुहूर्त
नरक चतुर्दशी 2022 का शुभ अभ्यंग स्नान मुहूर्त- 24 अक्टूबर को सुबह 05 बजकर 08 मिनट से सुबह 06 बजकर 31 मिनट तक अवधि – 01 घंटा 23 मिनट
दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 53 मिनट से रात 08 बजकर 16 मिनट तक