Crimeप्रदेश

50 हजार के मोस्टवांटेड खनन माफिया इकबाल बाला की संपत्ति कुर्क

सहारनपुर। माफियाओं के खिलाफ चल रहे प्रदेश सरकार के अभियान के तहत सहारनपुर जिला प्रशासन ने 50 हजार के इनामी मोस्टवांटेड खनन माफिया पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। बुधवार को  जिला प्रशासन ने खनन माफिया हाजी इकबाल कि दो अरब की चल अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई पूरे उत्तर प्रदेश में अब तक की गई सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले मई में इकबाल की एक अरब की समाप्ति कुर्क हुई थी।

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल व उसके परिजनों के खिलाफ  लगातार शिकंजा कसता  जा रहा है। इसके तीन बेटों व भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली की गिरफ्तारी के बाद 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत भी इन सब पर कार्रवाई की जा चुकी है। बुधवार को ही हाजी इकबाल व इसके बहनोई के ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया है। बुधवार को जिला प्रशासन की टीम मिर्जापुर पंहुची और ढोल बजा कर आसपास के ग्रामीणों को बुला कर बताया की 50 हजार का इनामी हाजी इकबाल की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क कर रहा है। अब इस संपत्ति पर हाजी इकबाल उसके परिजनों का कोई अधिकार नहीं है, यदि इस संपत्ति को खरीदने बेचने के लिए किसी को कहा जाता है तो वह गलत है , उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 

एसएसपी सहारनपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला कई मामलों में वांछित है उसके और उसके बहनोई के विरुद्ध 50000 का इनाम घोषित किया गया है , इकबाल बाला के विरुद्ध 1 माह पूर्व 182 के अंतर्गत नोटिस चस्पा किया गया था जिसके एक माह पूर्ण होने पर इकबाल के विरुद्ध 183 के अंतर्गत उसकी संपत्ति कुर्क की जा रही है यह संपत्ति अलग-अलग स्थानों पर है जिसकी आज की तिथि में बाजार मैं कीमत लगभग 203 करोड रुपए है। हाजी इकबाल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close