प्रदेशराजनीति

कांग्रेस छोड़ने के बाद जम्मू पहुंचे गुलाम नबी आजाद, हुआ भव्य स्वागत

जम्मू। कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरूआत करने आज जम्मू पहुंचे। जम्मू एयरपोर्ट पर आज सुबह पहुंचे आजाद का नेताओं व उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। आजाद ने गांधीनगर स्थित सीधा निवास स्थान पर कुछ समय विश्राम किया और फिर शक्ति प्रदर्शन के लिए सैनिक कालोनी रैली स्थल पर पहुंच गए।

तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे गुलाम नबी आजाद के भव्य स्वागत के लिए नेता और समर्थक पिछले चार दिनों से रैलीस्थल को सफल बनाने के लिए जीजान से जुटे थे। जम्मू एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल पर गुलाम नबी आजाद के स्वागत के लिए बैनर भी लगाए गए।

जम्मू पहुंचते ही आजाद सबसे पहले गांधीनगर स्थित अपने निवास पर गए हैं जहां वह कुछ समय विश्राम करने के उपरांत रैली स्थल पहुंचे। इस दौरान आजाद साहिब जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे उनके समर्थकों ने लगाए।

रैली स्थल में 15 हजार के करीब लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई। आजाद के समर्थन में अब तक प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे चुके हैं। चूंकि अगले वर्ष प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने की संभावना है

ऐसे में आजाद द्वारा बनाई जाने वाली नई पार्टी कश्मीर केंद्रित राजनीतिक दलों को कड़ी चुनौती दे सकती है। आजाद पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और उन्हें राजनीति का बहुत लंबा अनुभव भी है।

इसी बीच आजाद के करीबी नेताओं का मानना है कि आज दोपहर को सैनिक कालोनी में गुलाम नबी आजाद की होने वाली रैली केवल शक्ति प्रदर्शन तक ही सीमित रहेगी। आजाद कुछ दिनों के उपरांत ही नई पार्टी की घोषणा करेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close