उन्नावः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा साइबर सुरक्षा पर चल रहे मोटिवेशनल कैंप का समापन, बड़ी संख्या में विद्यार्थी हुए लाभान्वित
उन्नाव। एमआरआरएस इंटर कॉलेज पुरवा, उन्नाव में इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज (आईएमएएस) लखनऊ तथा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा साइबर सुरक्षा हेतु चल रहे मोटिवेशनल कैंप का तीसरे दिन सफलता पूर्वक समापन हो गया। अंतिम दिन विद्यार्थियों के बीच आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की साइंस बस आकर्षण का केंद्र रही।
इसमें बच्चों को साइबर सुरक्षा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता को लेकर फिल्म दिखाई गई तथा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया गया। साथ ही वायु दबाव, गुरुत्वाकर्षण तथा विज्ञान और चमत्कार विषयों पर भी बच्चों को जानकारी दी गई। जिसमें शिक्षा अधिकारी शोएब उस्मानी, माता प्रसाद और प्रेमचंद तिवारी ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज पुरवा की प्रधानाचार्या शुभ्रा सिंह थीं।
प्रबंधक रमेश चंद्र गुप्त, प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार सिंह, विज्ञान समन्वयक अवध किशोर, सहायक समन्वयक अल्पना मौर्य, शिक्षक साथी सुरजन सिंह, कुलदीप कुमार, कुलदीप कमल , शेर बहादुर सिंह ,राजेश कुमार, पीयूष तिवारी, अशोक कुमार गुप्ता, लालू, जयदीप बाजपेई, मृदुल बाजपेई, राजेन्द्र सिंह, रूलेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, लिपिक कर्मचारी,अमितकुमार मिश्रा, राधेश्याम, ओमप्रकाश, विनोद, कुलदीप, पुत्तन, चंदन आदि का तीन दिवसीय कार्यक्रम में सहयोग रहा।
इसमें करीब दो हजार विद्यार्थी लाभान्वित हुए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद्, भारत सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक सुजीत बनर्जी के कुशल मार्गदर्शन में अयोजित किया जा रहा है।