प्रदेश

बिहारः नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहे युवक को 6 बार चाकू से गोदा

नूपुर शर्मा मामले को लेकर राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती के बाद बिहार के सीतामढ़ी में भी हमले की एक ऐसी ही घटना सामने आई है। नूपुर का विवादित वीडियो देखने के बाद एक युवक पर चाकू से वार कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया कि यह नुपुर शर्मा से जुड़ा हमला है।

सीतामढ़ी में हुए इस हमले में अंकित झा गंभीर रूप से घायल हैं। घटना 16 जुलाई की बताई जा रही है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी अभी भी हिरासत से बाहर है। हमले में पांच आरोपी थे। इनमें नानपुर गांव के गौरा उर्फ ​​मोहम्मद निहाल और मोहम्मद बिलाल शामिल हैं।

बता दें कि सीतामढ़ी की घटना का एक कथित वीडियो, जिसमें छह बार छुरा घोंपा गया, वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक खून से लथपथ नजर आ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक एक पान की दुकान पर खड़ा होकर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था। तभी वहां सिगरेट पी रहे एक अन्य युवक से उसकी बहस हो गई। बाद में युवक अपने साथियों के साथ आया और अंकित पर हमला कर दिया। अंकित को छह बार चाकू मारा गया था। अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इस मामले पर हमले को लेकर एफआईआर दर्ज करने में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। परिवार का आरोप है कि पहली शिकायत में उन्होंने हमले को लेकर नूपुर शर्मा मामले का जिक्र किया था, लेकिन बाद में पुलिस ने इसे बदलने को कहा। दूसरी शिकायत से नूपुर शर्मा का नाम हटाने पर एफआईआर दर्ज की गई थी। अंकित के परिवार का आरोप है कि नुपुर शर्मा का वीडियो देखकर दूसरे धर्म के युवकों ने उन पर हमला कर दिया।

मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। घायल के पिता मनोज झा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने आरोपितों के नाम बताए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close