उत्तर प्रदेशप्रदेश

फतेहपुरः ऑटो रिक्शा में सवार थे ड्राइवर सहित 27 लोग, देखकर दंग रह गई पुलिस

यूपी के फतेहपुर जिले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर पुलिस की आंखें भी खुली रह गई। हुआ ये कि बकरीद के मौते पर यातायात को संचालित कर रही पुलिस ने एक ऑटो को रुकवाया जो काफी तेज रफ्तार में जा रहा था और ओवरलोड दिखाई दे रहा था। ये ऑटो जब रुका और पुलिस ने एक-एक कर इससे सवारियों को उतारा तो पुलिस भी हैरान रह गई। इस ऑटो में ड्राइवर समेत कुल 27 लोग सवार थे। जिनमें कई बच्चे भी शामिल थे।

एक ऑटो और 27 सवारियां

दरअसल, ये मामला फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहे का है। जहां पर बकरीद पर्व को देखते हुए पुलिस हर चौराहे, सड़क पर मुस्तैद थी। इस दौरान पुलिस की नजर इस ऑटो पर पड़ी जो ओवरलोड लग रहा था और तेजी से जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब इन्हें रोका इसमें से बच्चों समेत कुल 27 लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। ये सभी लोग बिंदकी कस्बे से थाना क्षेत्र के महरहा गांव के रहने वाले हैं। बच्चों समेत ये सभी 27 लोग बकरीद की नमाज अदा करके तेज रफ़्तार से अपने गांव वापस जा रहे थे।

एक ऑटो जो ड्राइवर समेत चार लोगों के लिए ही होता है उसमें दोगुने से कई गुना ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस भी ये देखकर परेशान थी कैसे इस ऑटो में 27 लोगों को ठुंसाया गया होगा। ये न सिर्फ ट्रैफिक नियमों को उल्लंघन है बल्कि ये खुलेआम किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा है। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर अमजद को जोरदार फटकार लगाई और उसके ऑटो को भी सीज कर दिया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close