अन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजनराष्ट्रीय

फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया, फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई पर भड़के लोग

सोशल मीडिया पर भारतीय फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई को काफी ट्रोल किया जा रहा है और उनका खूब विरोध हो रहा है। लोगों ने मेकर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। दरअसल, मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर को लेकर लोग बुरी तरह भड़क गए हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया उनके खिलाफ हैशटैग #arrestleenamanimekalai भी ट्रेंड करने लगा।

फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ का पोस्टर रिलीज किया है जिसमें मां काली बनी अभिनेत्री को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। पोस्टर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है और उन्हें अरेस्ट करने की डिमांड भी जा रही है।

इस पोस्टर ने एक और वजह से लोगों का ध्यान खींचा है। दरअसल, पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी का झंडा दिखाया गया है।

एक यूजर ने लिखा, “हर रोज हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाती है। यह लोग हमारे सब्र की परीक्षा ले रहे हैं।” कुछ यूजर्स ने लीना से सवाल किया कि क्या वो दूसरे धर्म के भगवान को भी इस तरह से सिगरेट पीते हुए दिखा सकती हैं? यूजर्स होम मिनिस्ट्री से लेकर पीएमओ तक को टैग करके लीना को अरेस्ट करने की भी मांग कर रहे हैं। एक ने लिखा, “उन लोगों को अरेस्ट किया जाए जो लोग नफरत फैला रहे हैं।”

बता दें कि लीना ने काली का पोस्टर 2 जुलाई को लॉन्च करते हुए बताया था कि वो इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि काली को ‘कनाडा फिल्म फेस्टिवल’ में लॉन्च किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close