उत्तर प्रदेश

Saharanpur Violence: इन दंगाइयों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर, दंगाइयों ने यूट्यूब से सीखे था दंगा करना

सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद घंटाघर पर बवाल करने के मामले में पुलिस ने 100 उपद्रवियों की सूची तैयार कर ली है, जिनकी संपत्ति की नगर निगम और विकास प्राधिकरण जांच करेगा। इसके बाद यदि कोई कमी पाई गई तो इनकी संपत्ति पर नगर निगम और एसडीए का बुलडोजर चल सकता है। इसको लेकर पुलिस ने मंडलायुक्त और आईजी को भी रिपोर्ट भेज दी है। देखा जाएगा कि इन आरोपियों की संपत्ति अवैध है या वैध। मकान नक्शे पास करा कर बनाए गए हैं या नहीं। नगर निगम में मकान रजिस्टर्ड है या नहीं।

शुक्रवार को हुए बवाल के मामले में शासन द्वारा भी रोजाना अपडेट लिया जा रहा है। उपद्रवियों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त है। इसको लेकर सभी कागजी कार्यवाही पूूरी की जा रही है। मुख्य आरोपियों पर जहां एनएसए लगाने को लेकर मंथन चल रहा है, वहीं अब 100 ऐसे आरोपियों की सूची तैयार की गई है, जिनके घरों और संपत्तियों की जांच विकास प्राधिकरण और नगर निगम करेगा।

जुमे की नमाज के बाद बवाल करने वाले आरोपियों के मकानों के नक्शे और नगर निगम की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की भी जांच होगी। देखा जाएगा कि नगर निगम में आरोपियों की संपत्ति व मकान अंकित हैं या नहीं। इसके बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सूत्र बताते हैं कि विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा इन 100 आरोपियों के संपत्तियों की जांच के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। ये वे आरोपी हैं, जिनको पूरी तरह चिह्नित कर लिया गया और इनके बवाल में शामिल होने के साक्ष्य भी पुलिस को मिल गए हैं। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया सूची तैयार कर ली गई है और मंडलायुक्त एवं आईजी को भेजी गई है। शासन के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद घंटाघर, नेहरु मार्केट में उपद्रव मचाने के मामले में पुलिस के पास एक हजार वीडियो फुटेज हैं, जिसके आधार पर उपद्रव करने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है। इसके लिए साइबर सेल को भी लगाया गया है। पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद पुलिस टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश डाल रही हैं। जुमे की नमाज के बाद घंटाघर पर बवाल करने के मामले में पुलिस अभी तक 84 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

वीडियो, फोटो और मुखबिर तंत्र के माध्यम से पुलिस 225 आरोपियों को चिह्नित किया गया है। वहीं शहर से सटे गांव शेखपुरा में धार्मिक भावनाएं आहत करने के इरादे से पोस्टर चिपकाने वाले तीन और आरोपियों को देहात कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बवाल के आरोपियों की सूचना व वीडियो फुटेज देने का अनुरोध लोगों से किया था। इसको लेकर साइबर सेल का नंबर भी जारी किया गया था। पुलिस के पास अभी तक डेढ़ हजार से अधिक वीडियो एकत्र हो गए हैं, जिनके आधार पर 225 आरोपियों की पहचान हो गई है। इसके साथ ही 84 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस की जांच सामने आ चुका है मुजम्मिल पुत्र अस्मत निवासी राहत कॉलोनी 62 फुटा रोड और अब्दुल वाकीर पुत्र बिलाल निवासी खाताखेड़ी ने बवाल की साजिश रची थी। इन्होंने ही भड़काऊ मेसेज वायरल लिए थे। इसके साथ ही यू-ट्यूब पर दूसरों जिलों में हुए बवाल के वीडियो देखकर दंगा भड़काने के तरीके भी सीखे थेे। पुलिस दोनों को जेल भेज चुकी हैै। अब इन दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की भी तैयारी की जा रही है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

एसएसपी का कहना है कि 1500 से अधिक फुटेज पुलिस को मिल चुके हैं, जिसके जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। इसको लेकर कार्रवाई जारी रहेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close