लखनऊ के 1090 चौराहे पर रईसजादों का स्टंट करते हुए वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने ऐसे उतारा रईसी का भूत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों स्टंटबाज बेखौफ होकर स्टंट कर रहे हैं। आए दिन किसी भी चौराहे या सार्वजनिक स्थानों पर अपनी गाड़ियां लेकर स्टंटबाजों ने लखनऊ को अपना अड्डा बना लिया है।
हाल ही में राजधानी लखनऊ में एक कार पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां राजधानी के 1090 चौराहे पर कुछ रईसजादे कार पर स्टंट कर रहे थे। जिसके बाद गौतम पल्ली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट कर रहे इन लोगों को समझाया भी मगर पुलिस के समझाने के बाद भी वे बाज नहीं आए। जिसके बाद चालान कर पुलिस ने इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की है।
वीडियो में देखा भी जा सकता है कि कैसे गाड़ी पर खड़े होकर स्टंटबाज सार्वजनिक स्थान पर स्टंट करते हुए नज़र आ रहे हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके उनकी रईसी का भूत उतार दिया है और उनकी कई लग्ज़री गाड़ियां सील कर दी है।
बता दें कि पहली बार नहीं जब राजधानी में स्टंटबाजों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो। बीते महीने भी सोशल मीडिया पर बाइक पर स्टंट करते हुए एक ग्रुप का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। यह वीडियो मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर रिकॉर्ड किया गया था सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले को लेकर संज्ञान लिया था।