ट्विटर से नहीं जुटेंगे डोनाल्ड ट्रंप, बताया बोरिंग
नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बावजूद भी ट्विटर से नहीं जुड़ने का फैसला करते हुए कहा, ट्विटर बहुत बोरिंग हैं। ट्रंप ने कहा कि मैं ट्विटर पर नहीं आ रहा हूं और इसके बजाय मैं अपने ट्रुथ सोशल का ही इस्तेमाल करूंगा।
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा कि मैं ट्विटर पर नहीं आ रहा हूं, मैं ट्रुथ सोशल पर ही रहूंगा। एलन ने ट्विटर खरीदा है ताकि वह इसमें सुधार कर सकें और वह एक अच्छे आदमी है, लेकिन मैं ट्रुथ सोशल पर ही रहूंगा। ट्रम्प ने कहा कि वह अगले सप्ताह से ट्रुथिंग शुरू करेंगे।
पूर्व राष्ट्रपति की घोषणा के कुछ ही देर बाद मस्क ने ट्विटर को करीब 44 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर लिया। जानकारी के मुताबिक, 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल दंगे के बाद ट्रम्प को ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट से स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।
उन्होंने कहा, ट्विटर बहुत बोरिंग है। ट्विटर से बहुत सारी अच्छी आवाजों और रूढ़िवादी आवाजों से छुटकारा पाना चाहता हूं।