गर्मी के मौसम में उत्तराखंड की इन 15 जगहों पर बिताएं अपनी छुट्टियां

गर्मियां आ गई हैं और अब टूरिस्ट धीरे-धीरे पहाड़ी राज्यों की तरफ रुख करते हैं, ताकि यहां के मौसम का लुत्फ उठा सकें. पहाड़ी राज्यों में गर्मी के मौसम में भी ठंड रहती है और मौसम खुशमिजाज रहता है. यही वजह है कि गर्मियों में बड़ी तादाद में पर्यटक छुट्टियां बिताने के लिए उत्तराखंड की सैर करते हैं.
![]()
उत्तराखंड में देश से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी तादाद में टूरिस्ट आते हैं और यहां के प्रमुख हिल स्टेशनों की सैर करते हैं. ऐसा नहीं है कि उत्तराखंड घूमने के लिए टूरिस्ट सिर्फ गर्मियों में ही आते हैं. दरअसल, इस पहाड़ी राज्य में पर्यटक आय का प्रमुख साधन है और यह एक प्रमुख पर्यटक राज्य है. जिसकी वजह से सालभर यहां सैलानियों का तांता लगा रहता है. हालांकि, कोरोना के दो सालों में पर्यटक उद्योग को भारी झटका लगा है. लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद एक बार फिर से पर्यटक बड़ी तादाद में इस पहाड़ी राज्य की तरफ रुख कर रहे हैं.
)
उत्तराखंड में घूमने के लिए बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट
1-देहरादून
![]()
2-हरिद्वार

3-ऋषिकेश
_20200313142910.png)
4-औली

5-नैनीताल

6-भवाली हिल स्टेशन

7-मुक्तेश्वर धाम

8-अल्मोड़ा हिल स्टेशन
9-बिनसर हिल स्टेशन

10-जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

11-रानीखेत

12-फूलों की घाटी या वैली ऑफ फ्लावर्स

13-गंगोत्री नेशनल पार्क

14-यमुनोत्री

15-बद्रीनाथ









