राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज हरिद्वार में, संतों से करेंगे मुलाकात
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार को धर्मनगरी हरिद्वार स्थित एक आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस बीच मंगलवार को रायवाला (देहरादून) में गंगा तट पर स्थित आरोवैली आश्रम में संघ प्रमुख से जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने मुलाकात की।
आगामी कार्ययोजना के लिए 27 बिंदु प्रस्तावित
संघ प्रमुख भागवत समेत देशभर से संघ के चयनित प्रतिनिधियों ने रायवाला के आरोवैली आश्रम में संघ की अखिल भारतीय स्तर की चिंतन बैठक में हिस्सा लिया।
पांच से 11 अप्रैल तक चली इस बैठक में विभिन्न विषयों पर मंथन हुआ और आगामी कार्ययोजना के लिए 27 बिंदु प्रस्तावित किए गए। सोमवार शाम को बैठक के समापन के बाद 60 प्रतिनिधि वापस लौट गए थे, जबकि शेष पदाधिकारी मंगलवार को रवाना हुए। संघ प्रमुख मोहन भागवत अभी रायवाला में ही रुके हैं।
आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने की मुलाकात
मंगलवार को जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने रायवाला पहुंचकर आरावैली आश्रम में संघ प्रमुख से शिष्टाचार मुलाकात की। बताया गया कि संघ प्रमुख बुधवार को सुबह दस बजे रायवाला से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। वह हरिद्वार स्थित एक आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।