गेहूं की फसल काटने के लिए किसानों ने किया कुछ ऐसा जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे ‘वाह क्या जुगाड़ है’
देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के महाल मंझरिया देवार इलाके से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे देखकर भी कह उठेंगे वाह क्या जुगाड़ है और एकता में क्या शक्ति है।
दरअसल घाघरा नदी के उस पार देवार इलाके में करीब 15 हजार हेक्टेयर गेहूं की फसल खड़ी है जिसको काटने के लिए कम्बाइन मशीन की आवश्यकता थी।हालांकि घाघरा नदी के उस पार जाने के लिए केवल नाव ही एक मात्र साधन है, तो देवार इलाके के किसानों ने तीन कम्बाइन मशीन नदी के उस पार ले जाने के लिए एक देसी जुगाड़ खोज निकाला।
किसानों ने 8 ट्रैक्टरों का एक रेला लगवाया और सभी ट्रैक्टरों को नदी के उस पार ले जाकर लाइन से खड़ा कर दिया। फिर लोहे की मोटे तार की रस्सी से एक दूसरे ट्रैक्टर से बांध दिया। लोहे की तार का सबसे अंतिम छोर नदी के उस पार खड़ी कम्बाइन मशीन के अगले सीरे से बांध दिया। फिर सभी ट्रैक्टरों को एक साथ स्टार्ट किया गया उसके बाद एक निश्चित गति से सभी ट्रैक्टर धीरे-धीरे चलने लगे और पीछे से नदी को पार करते हुए कम्बाइन मशीन देवार इलाके में पहुंच गई।इस देसी जुगाड़ का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।