उत्तर प्रदेश

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच CM योगी ने आधी रात में किया हवन, जानिए गोरक्षपीठ की परंपरा

गोरखपुरः वासंतिक नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  ने शनिवार रात्रि गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में विधि विधान से मां महागौरी की पूजा अर्चना की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीठ की परंपरा के अनुसार हवन व आरती के साथ मुख्यमंत्री ने अनुष्ठान पूर्ण किया। रविवार को नवमी तिथि का हवन होगा. इस अवसर पर सीएम योगी 11 बजे देवी स्वरूपा कन्याओं का पांव पखारकर उनका पूजन करेंगे और उन्हें भोजन कराएंगे।

वासंतिक नवरात्र के पहले ही दिन से गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में देवी आदिशक्ति भगवती के अलग अलग स्वरूपों की पूजा अर्चना का क्रम जारी है। तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र की अष्टमी तिथि पर रात में आदिशक्ति की विधि विधान से आराधना की।

इस दौरान पारंपरिक पूजन, समस्त देवी-देवताओं के अभिषेक, सात्विक बलि का अनुष्ठान किया गया। इसके बाद गोरक्षपीठाधीश्वर ने गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार अष्टमी का हवन किया। इसी के साथ ही आरती व प्रसाद वितरण के साथ आज की आराधना पूर्ण हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close