सोमवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का एक विमान पोल से टकरा गया, जिससे विमान और पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाईस जेट की ये टक्कर उस समय हुई जब स्पाइसजेट का बोइंग 737-800 विमान सुबह यात्री टर्मिनल से रनवे की ओर बढ़ रहा था। सबसे अच्छी बात रही कि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित रहें। वहीं DGCA ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि, “28 मार्च 2022 को स्पाइसजेट की उड़ान SG-160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी। पुश बैक के दौरान दाहिने पंख का पिछला किनारा एक पोल के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ। उड़ान को संचालित करने के लिए एक विमान की व्यवस्था की गई।”
बता दें कि हाल ही में चीन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना के बाद DGCA ने फैसला लिया कि भारतीय विमानन कंपनियों के बोईंग 737 बेड़े को अतिरिक्त निगरानी पर रखा जायेगा।