IPL 2022: इस बार IPL में कॉमेंट्री करेंगे सुरेश रैना, रवि शास्त्री भी करेंगे कमबैक
आईपीएल के 15वें सीजन का मंच सज चुका है और इसके लिए प्रसारणकर्ता चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने भी क्रिकेट का आंखों देखा हाल सुनाने के लिए एक्सपर्ट्स की अपनी टीम तैयार कर ली है। इस बार स्टार स्पोर्ट्स ने अपने कॉमेंट्री पैनल में मिस्टर आईपीएल के नाम से पहचान बना चुके स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को अपने साथ जोड़ा है।
रैना के अलावा पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम पूर्व चीफ कोच रवि शास्त्री एक बार फिर अपनी आवाज से फैन्स को मंत्रमुग्ध करने की तैयारी कर रहे हैं। भारतीय टीम में कोचिंग का कार्यकाल पूरा होने के बाद शास्त्रीआईपीएल से कॉमेंट्री का कमबैक करेंगे।
शास्त्री के फैन्स को लंबे समय से उनकी आवाज के साथ क्रिकेट देखने का इंतजार था। अब एक बार फिर बल्लेबाजों के दनदनाते शॉट्स पर शास्त्री अपने चिर-परिचित जोशिले अंदाज में ‘इट्स वेंट लाइक अ ट्रैसर बुलेट’ बोलते नजर आएंगे। मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स ने इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ अपने कॉमेंट्री पैनल से जुड़ने की जानकारी दी। स्टार ने इस मौके पर अपने फैन्स को इन दोनों एक्सपर्ट्स से सवाल पूछने का मौका दिया है।
स्टार स्पोर्ट्स ने इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘देखो, हमारे कॉमेंट्री पैनल को कौन ज्वॉइन कर रहा है! रवि शास्त्री, सुरेश रैना जल्द आ रहे हैं। #AskStar! के साथ अपने प्रश्न भेजिए।’ इस पोस्टर के साथ स्टार ने कैप्शन दिया. ‘यहां आपके लिए बॉक्स ऑफिस के गोल्ड से बात करने का मौका है. सुरेश रैना और रवि शास्त्री के लिए अपने सवाल भेजिए। ’
बता दें मीडिया में पहले ही यह खबर आ चुकी थी कि सुरेश रैना और रवि शास्त्री इस बार आईपीएल में कॉमेंट्री करते दिखाई देंगे। हालांकि तब तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी।
रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह 2021 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते दिखाई दिए लेकिन इस टूर्नामेंट में वह फ्लॉप क्या हुए कि सीजन 2022 के लिए किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन पर दाव नहीं लगाया और वह इस सीजन अनसोल्ड ही रह गए।