कश्मीर एक संवेदनशील मुद्दा है इसलिए इस पर राजनीति करना सही नहीं है: संजय राउत
मुंबई। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने अब तक 141 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करना कतई सही नहीं है। शिवसेना नेता से इस संबंध में सवाल पूछे गए थे। उन्होंने कहा कि कश्मीर को इन चीजों से अलग रखा जाए।
संजय राउत ने कहा, कश्मीर फाइल्स सिर्फ एक फिल्म है। मुझे नहीं लगता कि इससे किसी भी पार्टी को आने वाले चुनावों में किसी तरह का फायदा मिलेगा। राउत ने कहा कि जब तक चुनाव आएंगे तब तक फिल्म भी चली जाएगी। कश्मीर एक संवेदनशील मुद्दा है इसलिए इस पर राजनीति करना सही नहीं है।
बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर सभी दलों के नेता विवाद में कूद पड़े हैं। एक ओर बीजेपी इस फिल्म का आक्रामक प्रचार कर रही है तो दूसरी ओर अन्य दलों के अल्पसंख्यक नेता इस फिल्म का सीधा विरोध कर रहे हैं। सबसे पहले केरल कांग्रेस ने ट्वीट कर इस फिल्म के बारे में तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और कहा था कि यह फिल्म नफरत फैलाने वाली है।