UP Election Result 2022 : रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत, जानें क्या है सपा का हाल
उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के चुनाव के लिए मतगणना जारी है। चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी बढ़त दिखाते हुए दिख रही है। यूपी की कुछ सीटों पर कुछ बड़े चेहरे दांव पर लगे हैं, इनमें से कुछ मतगणना शुरू होने के साथ ही बढ़ते बनाए हुए हैं, तो कुछ की हालत खराब नजर आ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ की बात करें तो वे गोरखपुर सीट से आगे चल रहे हैं।
इसके अलावा यूपी में कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं। इनमें थाना भवन से मंत्री सुरेश राणाऔर जहूराबाद सीट से ओम प्रकाश राजभर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। यूपी चुनाव के शुरुआती चुनाव नतीजों में कई बड़े नेता पीछे चल रहे हैं। यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद सीट से पीछे चल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में रुझानों में बीजेपी को बहुमत हासिल होने के बाद पार्टी कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है। बता दें कि बीजेपी 243 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सपा 96 सीटों पर आगे है।
वहीं करहल विधान सभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे आगे चल रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार करहल सीट से भाजपा दूसरे और बसपा तीसरे स्थान पर चल रही है।