व्यापार

अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड, जानिए आसान तरीका

नई दिल्ली: आधार कार्ड यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब आप अपना आधार कार्ड बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड कर सकते हैं। आधार जारी करने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया (UIDAI) ने इसकी घोषणा की है।

यूआइडीएआइ ने ये कदम खासकर उन लोगों की मदद करने के लिए उठाया गया है, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं किया है। दरअसल, पहले यूजर्स को आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी। आइये जानते हैं बिना मोबाइल नंबर से आप आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

जानें आधार डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया

1. इसके लिए आप सबसे पहले यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘माई आधार’ पर टैप करें।
2. अब आप ‘आर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ पर क्लिक करें।
3. अब आपको यहां 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
4. यहां आप आधार नंबर के बजाय 16 अंकों वाला वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (वीआइडी) भी दर्ज कर सकते हैं।
5. इस प्रक्रिया के बाद, आप दिया गया सुरक्षा या कैप्चा कोड दर्ज करें।
6. अगर आप रजिस्टर मोबाइल नंबर के बिना कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ‘मेरा मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है’ के विकल्प पर क्लिक करें।
7. अब आप अपना वैकल्पिक नंबर या गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
8. अब ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें।
9. अब आपकी तरफ से दर्ज किए गए वैकल्पिक नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा।
10. इसके बाद, आप ‘नियम और शर्त’ चेकबाक्स पर क्लिक करें और फिर अंत में ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
11. अब आपको एक नये पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
12. रीप्रिंटिंग के वेरिफिकेशन के लिए आपको यहां पर प्रिव्यू आधार लेटर का विकल्प मिलेगा।
13. इसके बाद आप ‘मेक पेमेंट’का विकल्प चुनें।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close