शपथ ग्रहण के तुरंत बाद प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बनेगी कमिटी : सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार शपथ ग्रहण के तुरंत बाद प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर एक कमिटी बनाएगी। धामी ने कहा कि यह कमिटी उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा -”इस यूनिफॉर्म सिविल कोड का दायरा विवाह, तलाक़, ज़मीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के मसले पर सभी नागरिकों के लिए समान क़ानून होगा, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। ये यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान निर्माताओं के सपनों को पूरा करने में अहम क़दम साबित होग।”
#WATCH | "Soon after its swearing-in, new BJP govt will form a committee to prepare draft of Uniform Civil Code in state. This UCC will provide for same laws regarding marriages, divorce, land-property & inheritance for all people, irrespective of their faith" says Uttarakhand CM pic.twitter.com/83SYlH2AkE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2022
‘ये भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 की दिशा में भी एक प्रभावी कदम होगा, जो देश के सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता की परिकल्पना प्रस्तुत करता है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी समय-समय पर न सिर्फ़ इसे लागू करने पर ज़ोर दिया बल्कि कई बार इस दिशा में क़दम न उठाने पर भी नाराज़गी व्यक्त की है।’