Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हासिल की बड़ी उपलब्धि

 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाकर बतौर कप्तान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रोहित शर्मा सबसे कम मैच में 10 जीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 12 वनडे मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें दसवीं जीत मिली है। उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 83.33 रहा है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिनकी कप्तानी में 13 वनडे में दसवीं जीत मिली थी। रोहित शर्मा के बाद कपिल देव (15), मोहम्मद अजरुद्दीन (17), सौरव गांगुली (19), राहुल द्रविड़ (20), एमएस धोनी (22), सचिन तेंदुलकर (29) और सुनील गावस्कर (33) इस लिस्ट में शामिल हैं।

हालांकि इस मुकाबले में रोहित बल्ले से कमाल नहीं कर सके और 8 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। पहले वनडे में उन्होंने 51 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली थी। दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज 46वें ओवर में 193 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close