Main Slideप्रदेशराष्ट्रीय
राजस्थान में खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू, जानें और क्या मिली छूट
राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखते हुए गृह विभाग की ओर से शुक्रवार को आंशिक संशोधित कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की गई है। नई गाइडलाइन में छूट का दायरा और बढ़ा दिया गया है।
सामाजिक, राजनीतिक समारोह में अब 250 लोग को शामिल हो सकेंगे। हालांकि आयोजनकर्ताओं को इसकी पूर्व सूचना प्रशासन को देनी होगी। बैंड-बाजा वादकों की संख्या को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
समारोहों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना जरूरी होगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू पूरे प्रदेश से समाप्त कर दिया गया है। नई गाइडलाइन 5 फरवरी से लागू होगी। धार्मिक स्थलों को भी खुलने की अनुमति दी गई है। धार्मिक स्थलों को खोलने के साथ ही श्रद्धालु फूल, माला, प्रसाद, चादर एवं अन्य सामाग्री ले जा सकेंगे। कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के स्कूल 10 फरवरी से खुलेंगे। बाजार रात 10 बजे तक ही खुलते रहेंगे।