Main Slideखेलतकनीकी
क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का ट्विटर अकाउंट हैक, लिखा बिटकॉइन के लिए बेच रहा अकाउंट
भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने क्रुणाल के अकाउंट पर कब्जा कर उससे बिटकॉइन खरीदने के लिए प्रमोट किया। इसके अलावा कई अश्लील मैसेज भी इस अकाउंट के माध्यम से भेजे गए।
अकाउंट हैकिंग की घटना गुरुवार सुबह हुई। हैकर ने लिखा कि वो इस ट्विटर अकाउंट को बिटकॉइन के लिए बेच रहा है।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी क्रिकेटर का अकाउंट हैक हुआ हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का अकाउंट भी हैक हो चुका है।