फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को बीजेपी ने दिया टिकट, चकराता विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 20 जनवरी को 59 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसी सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी नाम है। जो इस बार उत्तराखंड के खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
इस बार बीजेपी ने उत्तराखंड के देहरादून की चकराता विधानसभा सीट से मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को प्रत्याशी बनाया है। उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल जरिए युवाओं को अपनी ओर खींचने का प्रयास करेगी। जुबिन नौटियाल के गाने काफी लोकप्रिय होते हैं और युवाओं को खूब पसंद आते हैं।
रामशरण नौटियाल काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं और मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता हैं। 2014 में रामशरण नौटियाल ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी को जॉइन किया था। बता दें कि पूर्व में रामशरण नौटियाल देहरादून से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं। तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत की मौजूदगी में उन्होंने 2014 में बीजेपी ज्वाइन की थी। इससे पहले वह कांग्रेस के उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष थे।
बीजेपी ने 20 जनवरी 2022 को देर शाम उत्तराखण्ड के लिए 59 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से, जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल चकराता से, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से, यमुनोत्री से केदार सिंह रावत को उम्मीदवार घोषित किया है।
वहीं बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी रितु खंडूरी का टिकट काट दिया है। बीजेपी ने उत्तराखंड में 59 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें 10 वर्तमान विधायकों का टिकट काटा गया है और 6 महिलाओं को भी मौका दिया गया है। कांग्रेस से बीजेपी में आयी सरिता आर्य को भी बीजेपी ने नैनीताल से टिकट दिया है।