प्रदेश

यूपी ने बनाया एक और कीर्तिमान, 20 करोड़ 63 लाख से अधिक किया जा चुका टीकाकरण

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के खिलाफ एक मजबूत हथियार के रूप में टीकाकरण साबित हो रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार जल्‍द से जल्‍द टीके का कवच पात्र लोगों को देने के लिए प्रतिबद्ध है। यूपी में 13 करोड़ कोविड वैक्सीन की पहली खुराक देकर एक नया कीर्तिमान बनाया है। यूपी अब तक 20 करोड़ 63 लाख से अधिक खुराक के साथ भारत के वैक्सीनेशन ड्राइव का नेतृत्व कर रहा है। यूपी में अब तक 13 करोड़ 04 लाख से अधिक पहली और 07 करोड़ 58 लाख से अधिक दूसरी डोज दी जा चुकी है। कोरोना के नए वैरिएंट को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए एक विशेष रणनीति के तहत काम किया जा रहा है। जिसके तहत क्लस्टर मॉडल 2.0 और ‘हर घर दस्तक’ रणनीति पर काम किया जा रहा है। गांवों में चल रहे डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान में आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत स्वास्थ्य टीमें टीके से जुड़े मिथकों को दूर कर रहीं हैं।

प्रतिदिन तीन से चार लाख किए जाएं टेस्‍ट सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ओर अधिकारियों को तीन से चार लाख प्रतिदिन कोरोना की जांच को बढ़ाने संग टीकाकरण को तेज करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सीएम ने शुरू से ही टीकाकरण अभियान पर विशेष जोर देते हुए इसे महामारी से निपटने में ‘सबसे मजबूत हथियार’ के रूप में रेखांकित किया। ऐसे में दूसरी खुराक कवरेज को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में क्लस्टर मॉडल 2.0 की शुरूआत की गई जिसके सकारात्‍मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

4 लाख 60 हजार से अधिक बच्‍चों का हुआ टीकाकरण

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के चलते यूपी में 03 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्‍चों के वृहद टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई। अब तक तक 04 लाख 60 हजार से अधिक बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close