ये हैं साल 2021 के सबसे ज़्यादा डाउनलोडेड ऐप्स, दुनियाभर में छाया रहा इनका जादू
साल 2021 का ज्यादातर हिस्सा हमने कोविड महामारी के कारण अपने घरों में निकाला है। ऐसे में, स्मार्टफोन्स और लैपटॉप्स ही हमारे सबसे अच्छे मनोरंजन के साधन रहे। Apptopia की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में इन मोबाइल ऐप्स को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया। आइए जानते हैं कि ये ऐप्स कौन से हैं।
विश्व भर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स
जनरल केटेगरी के हिसाब से टिकटॉक दुनिया भर में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया ऐप है। इस ऐप के बाद दूसरे नंबर पर इंस्टाग्राम है, फिर फेसबुक और फिर उसके बाद वॉट्सएप है। सोशल मीडिया ऐप्स की लिस्ट इससे मिलती हुई है, बस पांचवे स्थान पर टेलीग्रैम की जगह स्नैपचैट है।
शॉपी
ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स में इस साल नंबर वन स्थान सिंगापुर की शॉपी को मिला है जिसे इस साल 203 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है।
नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स, एनर्टेन्मेंट ऐप्स में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप ह। 2021 में नेटफ्लिक्स के 173 मिलियन डाउनलोड्स रिकार्ड किए गए हैं।
गूगल मैप्स
ट्रैवल ऐप्स की बात करें तो पहला स्थान गूगल मैप्स को मिला है, जिसे 106 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है।
स्पॉटिफाइ
ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स में लोगों ने सबसे ज्यादा स्पॉटिफाइ को डाउनलोड किया है। आंकड़ों की बात करें तो इस ऐप को 2021 में कुल 203 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है।
सबवे सर्फर्स
फोन पर खेले जाने वाले वीडियो गेम्स में सबवे सर्फर्स, साल का मोस्ट डाउनलोडेड गेमिंग ऐप है।