भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया हुए बीजेपी में शामिल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दिनेश मोंगिया ने 17 सितंबर 2019 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। वह टीम इंडिया में एक ऑलराउंडर की भूमिका में चुने गए थे।
दिनेश मोंगिया एक लेफ्ट हैंड बैट्समैन और स्पिन गेंदबाज थे। वह 2003 में भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा थे। करीब 5 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था और साल 2001 में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला था।
दिनेश मोंगिया ने अपने करियर में 57 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 1230 रन बनाए। इसके अलावा दिनेश मोंगिया ने गेंदबाजी में 14 विकेट भी हासिल किए।
इसके अलावा वह एक फिल्म में भी काम कर चुके हैं। साल 2014 में वह ‘कबाब में हड्डी’ फिल्म में नजर आए थे, जो कि फ्लॉप रही थी, जिसकी वजह से उनका का एक्टिंग करियर वहीं थम गया।