BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को हुआ कोरोना, अस्पताल में भर्ती
देश में एक बार फिर कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना का नया वैरियंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा है। भारत में भी 600 से ज्यादा ओमिक्रान के केस आ चुके हैं। इसी बीच BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उनमें अभी तक ओमीक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। 49 साल के सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर लगातार उनपर निगरानी रखे हुए हैं।
बता दें कि सौरव गांगुली का कोरोना का टेस्ट सोमवार रात को हुआ था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सौरव गांगुली को कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी है। इसके बावजूद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले उनके परिवारवालों को कुछ महीने पहले कोरोना हुआ था।
इसी साल की शुरुआत में सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। सौरव गांगुली को तब एक महीने में दो बार एंजियोप्लास्टी करवानी पड़ी थी। हालांकि, उसके बाद वह ठीक हो गए थे और लगातार काम कर रहे थे।