गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए सीएम योगी ने खोला खजाना
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा सत्र के दौरान पूरे रौ में दिखे। उन्होंने समाजवादी पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए। सीएम योगी ने गरीबों, मजदूरों, जरूरतमंदों और महिलाओं के लिए खजाना खोला है। उन्होंने निराश्रित महिलाओं, वृदधावस्था और दिव्यांगजन पेंशन की राशि पांच सौ से एक हजार रुपए बढ़ाने और कुष्ठरोगियों को तीन हजार रुपए प्रति माह, असंगठित क्षेत्र के करीब ढाई करोड़ मजदूरों और करीब 60 लाख पंजीकृत मजदूरों को दिसंबर माह से मार्च तक पांच सौ प्रति माह देने की घोषणा की है।
यह बातें उन्होंने बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश होने के बाद कहीं। सदन में सरकार की ओर से करीब 85 सौ करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया गया। सीएम योगी ने हर कुष्ठ रोगी को प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना से भी लाभान्वित करने और आयुष्मान भारत की राशि खर्च होने के बाद गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को पांच लाख अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की है। इस दौरान सीएम योगी ने पिछली सरकार में किए गए कार्यों और भाजपा सरकार में किए गए कार्यों का तुलनात्मक विवरण आंकड़ों सहित रखा। उन्होंने कहा कि फर्क साफ है, यह आपके दिमाग में भी आ गया होगा। जब सरकार की सोच ईमानदार होगी, तो काम भी होगा।
सीएम योगी ने सपा का बिना नाम लिए कहा कि करोड़ों हिंदुओं का कत्लेआम कराने वाला जिन्ना भारत का आदर्श कभी नहीं हो सकता। निर्दोष लोगों का हत्यारा है वह व्यक्ति, लेकिन कुछ लोग जिन्ना को महिमा मंडित अपने क्षणिक वोट बैंक के स्वार्थों के लिए कर रहे हैं, इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता।
ऐसे समाजवाद को तिलांजलि देना ही अच्छा: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि कहते हैं, समाजवाद ला रहे हैं, यही समाजवाद है। अंधेरा लाना समाजवाद है। गुंडागर्दी समाजवाद है, माफियागिरी समाजवाद है। आतंकवादियों को प्रश्रय देना अगर समाजवाद है, तो ऐसे समाजवाद को तिलांजलि देना ही अच्छा है और उसको तिलांजलि देने के लिए लोगों को तैयार होना ही होगा।
नया समाजवाद स्वार्थ के लिए अपने नेताओं को शक्तिशाली बनाता है: सीएम
सीएम योगी ने कहा कि आचार्य रजनीश ने एक बात कही थी कि जो नया समाजवाद है, समाजवाद अमीरों को गरीब बनाता है, गरीबों को गुलाम बनाता है, बुद्धिजिवियों को बेवकूफ बनाता है। केवल अपने स्वार्थ के लिए अपने नेताओं को शक्तिशाली बनाता है।
जनता भी मानने लगी, समाजवाद एक रेड अलर्ट है और इससे अब मुक्ति मिलनी ही चाहिए: सीएम
सीएम ने कहा कि आज के युग का जो सबसे बड़ा अंधविश्वास है, वह समाजवाद है और इसके कई बहरुपिया ब्रांड है। परिवारवाद समाजवाद, माफियावादी समाजवाद, अराजकतावादी समाजवाद, दंगावादी समाजवाद, आतंकवादी समाजवाद अब ये सभी जो बहरुपिए ब्रांड हैं, प्रदेश की जनता भी अब इस चीज को मानने लग गई है कि समाजवाद एक रेड अलर्ट है और इस रेड अलर्ट से अब मुक्ति मिलनी ही चाहिए।