यूपी : जनवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान
यूपी : जनवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान
यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच यूपी विधानसभा के चुनाव की तारीखों को लेकर अहम खुलासा हुआ है। चुनाव आयोग की तैयारियों और सूत्रों के मुताबिक 5 जनवरी के बाद चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है।
2017 की तारीखों की तरह ही फरवरी और मार्च के पहले सप्ताह तक चुनाव खत्म हो सकते हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार 7 से 8 चरणों मे यूपी चुनाव हो सकते हैं। 5 जनवरी तक वोटर लिस्ट की समीक्षा की आखिरी तारीख है, ऐसे में अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि 5 जनवरी के बाद कभी भी ना सिर्फ चुनाव की तारीखों का ऐलान बल्कि आचार संहिता भी लगा दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आयोग का एक दल अगले हफ्ते गोवा के दौरे पर जाएगा। गोवा के दौरे से लौटने के बाद निर्वाचन आयोग का दल उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मणिपुर का दौरा करेगा। पांचों राज्यों की मौजूदा विधान सभाओं का कार्यकाल मार्च से मई के बीच पूरा हो जाएगा।