लखनऊ: साध्वी ऋतम्भरा द्वारा सात दिवसीय रामकथा का आयोजन 25 से
लखनऊ। श्रीराम मन्दिर आन्दोलन में अहम भूमिका निभाने वालीं सुविख्यात सन्त पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा इस माह के अन्त में लखनऊ रहेंगी। सीतापुर रोड के सेवा अस्पताल परिसर स्थित रेवथी रिसार्ट के लाॅन में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा में वे यहां श्रद्धालुओं को कथा रसामृत पान करायेंगी।
मंगलवार को मुख्य यजमान डा. नीरज बोरा ने कथा स्थल पर भूमि पूजन व धर्म ध्वजा की स्थापना के उपरान्त यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय लोक शिक्षा परिषद के एकल अभियान के तत्त्वावधान में आयोजित श्रीराम कथा आगामी 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 2 बजे तक होगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को हल्दी अक्षत के साथ आमंत्रण देने का अभियान आज से आरम्भ किया जा रहा है।
भूमि पूजन व कथा की तैयारी को लेकर हुए बैठक में एकल अभियान के प्रमुख कार्यकर्त्ताओं के साथ नगर की गणमान्य विभूतियां उपस्थित रहीं। बैठक में तय हुआ कि कार्यकर्त्ताओं की टोलियां घर-घर सम्पर्क कर लोगों को कथा का निमंत्रण देंगी। इसके साथ ही व्यवस्था में स्वयंसेवकों को अलग अलग जिम्मेदारी भी दी जायेगी। इस अवसर पर सर्वश्री गिरिजाशंकर अग्रवाल, भारतभूषण गुप्ता, एकल अभियान लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष उमाशंकर हलवासिया, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, महामंत्री भीम अग्रवाल, अनिल बंसल, बृजेश, सन्तोष शोले, रामचन्द्र, प्रमोद अग्निहोत्री, मनोज सिंह, मनोज मिश्र, अमरनाथ अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, ब्रजेश गुप्ता चंचल, अरिदमन सिंह, डा. एस.के.गोपाल, एकल अभियान लखनऊ चैप्टर महिला इकाई की अध्यक्ष कविता अग्रवाल, उपाध्यक्ष बिन्दु बोरा सहित आयोजन समिति के प्रमुख जन उपस्थित रहे।