ब्रिटेन में ओमीक्रॉन से हुई पहली मौत, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की पुष्टि
दुनिया भर में कोरोना का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। इस बार कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमीक्रॉन ने कई देशों की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से देश में पहली मौत की पुष्टि की है।
ब्रिटेन में ओमिक्रोन से पहली मौत हुई है। ये शख्स कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित था। ब्रिटेन में शनिवार को 54,073 नए मामले सामने आये हैं जिसमें ओमिक्रॉन के 633 मामले शामिल हैं। वैज्ञानिकिों की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन में फिलहाल हर 2 से 4 दिन में संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी हो रही है।
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर बड़ी चेतावनी दी है कि अप्रैल के अंत तक देश में ओमिक्रॉन से होने वाली मौतों की संख्या 25,000 से 75,000 तक हो सकती है। बता दें कि इस साल नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान हुई और इस वेरिएंट ने पूरी दुनिया में भय पैदा कर दिया है।